शुरू करें सिप हमारे बताए गए SIP फंड्स में, ताकि आपको मिल सके लॉन्ग टर्म वेल्थ
शुरू करें सिप हमारे बताए गए SIP फंड्स में, ताकि आपको मिल सके लॉन्ग टर्म वेल्थ
शुरू करें सिप हमारे बताए गए SIP फंड्स में, ताकि आपको मिल सके लॉन्ग टर्म वेल्थ
Open a FREE account to start investing now.

Already have an account?
LOGIN HERE

#InvestingSeDosti
CREATE ACCOUNT FOR FREE


Already have an account?
LOGIN HERE

No minimums. No surprise fees
#InvestingSeDosti

सिप (SIP) से आप एक निश्चित अमाउंट को रेग्युलर इंटरवल्स पर इनवेस्ट कर सकते हैं। यह इनवेस्टमेंट के लिए आपकी सोची-समझी पहल है और आपकी बचत करने की आदत डालने में मदद करता है और फ्यूचर के लिए रकम भी जमा होती है। सिप कैलक्युलेटर (SIP Calculator) आपको यह कैलक्युलेट करने में मदद करता है कि नियमित रूप से किए गए छोटे इनवेस्टमेंट लंबे वक्त में आपको कैसे बेहतर रिटर्न दिला सकते हैं।

इक्विटी मार्केट इस वक्त बढ़ रहा है, इसलिए यह सही वक्त है कि आपका पैसा आपके काम आ सके। FundsIndia में हम सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान के बड़े सपोर्टर हैं और हम आपकी सिप के लिए कुछ बेस्ट परफॉर्मिंग फंड लाए हैं जिनसे आप अपना इनवेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं।

बेस्ट सिप (SIP) प्लान्स 2018 और उनका परफॉर्मेंस

रेटिंग:

3 साल का रिटर्न (%)
16.55

5 साल का रिटर्न (%)
15.58

रेटिंग:

3 साल का रिटर्न (%)
23.52

5 साल का रिटर्न (%)
18.69

रेटिंग:

3 साल का रिटर्न (%)
14.87

5 साल का रिटर्न (%)
13.87

रेटिंग:

3 साल का रिटर्न (%)
30.05

5 साल का रिटर्न (%)
23.73

रेटिंग:

3 साल का रिटर्न (%)
22.17

5 साल का रिटर्न (%)
17.87

Past performance may or may not be sustained in future (As on 22/04/2024)

FundsIndia: One place for all your mutual funds and other investments. SEBI-registered. Secure. Convenient. Free.

बेस्ट सिप (SIP) प्लान्स 2018 और उनका परफॉर्मेंस

स्कीम का नाम
FundsIndia की रेटिंग
3 साल का रिटर्न (%)
5 साल का रिटर्न (%)
SBI BlueChip Fund-Reg(G) 16.55 15.58
Franklin India Flexi Cap Fund(G) 23.52 18.69
Mirae Asset Large Cap Fund-Reg(G) 14.87 13.87
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund(G) 30.05 23.73
ICICI Pru Bluechip Fund(G) 22.17 17.87

Past performance may or may not be sustained in future(As on 22/04/2024)

FundsIndia: One place for all your mutual funds and other investments. SEBI-registered. Secure. Convenient. Free.

सिप (SIP) की शुरुआत कैसे करें

FundsIndia.com पर हम आपको देते हैं एक ऑनलाइन इनवेस्टमेंट प्लैटफॉर्म, और हम आपको फ्री ऐडवाइसरी सर्विसेज भी देते हैं। हमारे इनवेस्टर्स सबसे ज्यादा जो सवाल हमसे पूछते हैं वो यह है कि 'मैं हर महीने इतने हजार रुपये बचा सकता हूं, मैं म्यूचुअल फंड्स में सिप के जरिए इनवेस्ट करना चाहता हूं। प्लीज मुझे फंड्स बताएं।' हमें ऐसे ई-मेल पाकर खुशी होती है क्योंकि म्यूचुअल फंड्स में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान सेविंग को इनवेस्टमेंट में डालने का बेस्ट तरीका है। इस आर्टिकल में एक सिंपल तरीके की बात करेंगे जिससे अच्छा सिप पोर्टफोलियो तैयार किया जा सके।

सबसे पहले यह तय करना होगा कि पैसे को किस तरह से लगाना है- पैसा लगाने से मेरा मतलब है कि हर महीने कितना पैसा किस तरह के म्यूचुअल फंड में जाएगा। बहुत पॉसिबल है कि चीजें इसमें थोड़ी मुश्किल लगें लेकिन इसे आसान बनाने के लिए आप बस तीन तरह के फंड्स पर फोकस कर सकते हैं- लार्ज-कैप ओरिएंटेड फंड्स (large-cap oriented funds), स्मॉल/मिड-कैप फंड्स (small/mid-cap funds) और डेब्ट फंड्स (debt funds). अगर मोटे तौर पर फंड्स में पैसे के डिस्ट्रिब्यूशन की बात करें तो 50% लार्ज कैप ओरिएंटेड फंड्स में, 20-30% स्मॉल- मिड/कैप ओरिएंटेड फंड्स में और बाकी डेब्ट फंड्स ( Debt Funds) में लगेगा। स्टेबल और ज्यादा से ज्यादा रिटर्न्स मिले इसके लिए हर सिप पोर्टफोलियो में कुछ डेब्ट फंड ( Debt Funds) कम्पोनेंट्स होने चाहिए। यह छोटा सा हिस्सा भी हो सकता है जैसे मंथली इनवेस्टमेंट का 20-25 फीसदी हिस्सा, अगर आपका पोर्टफोलियो लॉन्ग टर्म के लिए एग्रेसिव पोर्टफोलियो है तो।

दूसरी चीज, अपने पोर्टफोलियो में स्कीमों की संख्या के बारे में तय करें-यह देखते हुए कि हमारे पास ऊपर बताए गए तीन प्राइम असेट क्लासेज हैं, आपके पोर्टफोलियो में कम से कम तीन स्कीम होनी चाहिए। इसमें 7- 8 स्कीम से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इससे ज्यादा में आपके फोलियो को ट्रैक और मैनेज करने में दिक्कत हो सकती है। एक आइडियल पोर्टफोलियो में पांच स्कीम होती हैं- चार इक्विटी स्कीम, और एक डेब्ट स्कीम।

तीसरा, स्कीम के बारे में तय करें- पोर्टफोलियो डिजाइन करते वक्त यह आखिरी चीज होनी चाहिए न कि पहली। एक बार आपको पता चल जाए कि आप किस तरह की स्कीम चाहते हैं और हर तरह की कितनी (ऊपर दिए गए स्टेप1 और स्टेप 2 से), यह स्टेप एक सिंपल चॉइस बन जाता है। आप valueresearchonline या Mint 50 जैसी वेबसाइट्स पर रीसर्च कर सकते हैं और उनके टॉप रेटेड फंड्स देख सकते हैं। आप सीधे से जिस क्लास में भी इंट्रेस्टेड हों उनमें से एक या दो चुन सकते हैं और आपका पोर्टफोलियो तैयार।

FundsIndia.com के जरिए सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (सिप) में इनवेस्टमेंट के फायदे

FundsIndia में अकाउंट बनाना बेहद आसान और जल्द होने वाला प्रॉसेस है। यहां अकाउंट खोलना बिल्कुल फ्री है, आपका अकाउंट लाइफटाइम वैलिड और फ्री रहेगा।

उपयोग करें अनूठे इन्वेस्टमेंट टूल्स जैसे की फ्लेक्सी सिप(Flexi SIP), अलर्ट सिप(Alert SIP) और ट्रिगर्स (Triggers) जो केवल Fundsindia.com पर ही उपलब्ध हैं

You can invest a flexible amount within a pre-set range every month in a fund/portfolio of your choice.

FundsIndia is the recipient of the prestigious 'National Online Advisory Service' Award at the CNBC-TV18 - UTI Financial Partner Awards this year. Take advantage of our award-winning Partner services to get the best out of your investments.

With FundsIndia, you can track and maintain all your family's investments under one user ID. What more? You can even start investing early for your li'l ones too!








ज्वॉइन करना फ्री, ऑपरेट करना फ्री- मैनेज करें अपने सभी म्यूचुअल फंड्स
आपके पूरे परिवार के लिए इनवेस्टमेंट्स एक ही जगह पर!

FundsIndia भारत का सबसे फ्रेंडली ऑनलाइन इनवेस्टमेंट प्लैटफॉर्म है। यहां इनवेस्टर्स (इंडिया के रहने वाले और एनआरआई) को म्यूचुअल फंड्स, इक्विटीज की बड़ी रेंज मिलती है जिसमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), प्रीमियम कंपनीज के कारपोरेट डिपॉजिट्स और दूसरे इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट शामिल हैं वो भी एक ही सुविधाजनक ऑनलाइन लोकेशन पर।

FundsIndia में कई फायदेमंद वैल्यू-ऐडेड सर्विस जैसे फ्री फाइनैंशल ऐडवाइसरी सर्विस, फ्लैक्सिबल सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान्स (SIPs), ट्रिगर बेस्ड इनवेस्टिंग, पोर्टफोलियो-लेवल सिप, सिप डिजाइनर, वैल्यू ऐवरेजिंग इनवेस्टमेंट प्लान्स (VIPs), इंस्टंट पोर्टफोलियो X-rays, और बहुत कुछ मिलता है जिससे इनवेस्टर के इनवेस्टमेंट का अनुभव का भी रिच होता है।

साथ ही भारत की सबसे कंप्लीट ऑटोमैटेड ऐडवाइसरी सर्विस मनी मित्र (Money Mitr)के जरिए इनवेस्टर्स को लम-सम म्यूचुअल फंड और सिप इनवेस्टिंग रिकमेंडेशन अपने आप मिलता है।

FundsIndia के अकाउंट के साथ इनवेस्ट करना बिल्कुल सेफ और सिक्योर है। यह प्लैटफॉर्म एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), द क्रेडिट इन्फोर्मेशन ब्यूरो लिमिटेड (CIBIL), द सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) और सेंट्रल इंश्योरेंस रिपॉजिटरी लिमिटेड (CIRL) जैसी संस्थाओं के साथ रजिस्टर्ड है।

आधार-बेस्ड eKYC सिस्टम के साथ FundsIndia में रजिस्ट्रेशन करने में दो मिनट से भी कम वक्त लगता है। इससे इनवेस्टिंग पेपरलेस और बिना झंझट वाली प्रक्रिया बन जाती है साथ FundsIndia बन जाता है भारत का बेस्ट इनवेस्टमेंट प्लैटफॉर्म।

फ्री रजिस्ट्रेशन

जी हां, इसमें सिर्फ रजिस्ट्रेशन ही फ्री नहीं है बल्कि इनवेस्टमेंट की फीस भी नहीं है।

ऐसे वैल्यू ऐड्स जिन पर आप यकीन नहीं करेंगे

आप इनोवेटिव सिप, ट्रिगर्स और रिपोर्ट्स को बिना एक्स्ट्रा कॉस्ट के एक्सेस कर सकेंगे।

प्रोडक्ट्स का स्पेक्ट्रम

म्यूचुअ फंड्स, स्टॉक्स, डिपॉजिट्स बॉन्ड्स, NPS, NFOs इंश्योरेंस से लेकर चुनने के लिए कई ऑप्शंस हैं।